देहरादून। भारत में कोरोनावायरस का कहर बरपा हुआ है। लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग तीन लाख नए मामले सामने आए हैं और 2 हज़ार से अधिक संक्रमितों की मौतें हुई हैं। अचानक कोरोना के मामलों के बढ़ने का कारण डबल म्यूटेंट बताया जा रहा है. इस बीच वायरस के नए तीसरे वेरिएंट की बात सामने आ रही है, जो देश के लिए एक नई चुनौती बन सकता है।
दरअसल दून मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब से एनसीडीसी को भेजे गए छह सैंपल में तीन अलग-अलग वेरिएंट की पुष्टि हुई है। जिस ने एक बार फिर विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। तीनों नए वेरिएंट वैक्सीन लगे लोगों को भी प्रभावित कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट की तुलना में 70 फीसदी अधिक फैलने की क्षमता रखता है। यह कोरोना का टीका लगा चुके लोगों को भी प्रभावित कर रहा है।