दौड़ा लेंगे दिमाग के सारे घोड़े, फिर भी इस फोटो में दूसरा TIGER नहीं खोज सकेंगे

ये तस्‍वीर तो आपको दिख ही रही होगी जिसमें बाघ बना हुआ है, देखने में तो ये सिंपल सी तस्‍वीर है आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि भला इस तस्‍वीर में कौन सी पहेली छिपी है। लेकिन इस तस्‍वीर में छिपी पहेली को सुलझाने में आपका दिमाग पूरी तरह से हिल जाएगा।

आप सभी को इस तस्वीर में एक बाघ तो जरुर ही दिखाई पड़ रहा होगा लेकिन इस तस्वीर के अन्दर ही एक बाघ छिपा हुआ है। चौंक गए न तो चलिए अब जल्‍द से जल्‍द दिमाग के घोड़े को दौडाकर बताइए कि कहां है वो बाघ।

शायद आपको नहीं मिला ? तो आइए हम आपको बताते हैं ।