
रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने दुनिया को झकझोर दिया. यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसकी वजह से जापान के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी. इसी बीच एक पुरानी जापानी मंगा (कॉमिक बुक) की भविष्यवाणी फिर से सुर्खियों में आ गई है.
‘The Future I Saw’ मंगा की भविष्यवाणी पर फिर बहस
1999 में प्रकाशित हुई जापानी कलाकार रयो तात्सुकी की मंगा Watashi ga Mita Mirai (The Future I Saw) एक बार फिर चर्चा में है. रयो तात्सुकी को लोग ‘नई बाबा वेंगा’ कहकर बुलाते हैं, क्योंकि उनके मंगा में किए गए कई पूर्वानुमान सच साबित हुए हैं. मंगा में COVID-19 महामारी, राजकुमारी डायना और फ्रेडी मर्करी की मृत्यु, और 2011 जापान भूकंप-सुनामी जैसी घटनाओं का उल्लेख मिलता है.
जुलाई 2025 की चेतावनी ने बढ़ाई हलचल
2025 की शुरुआत में ही रयो की इस मंगा में जुलाई महीने के लिए चेतावनी को लेकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई थी. कई लोगों ने दावा किया कि 5 जुलाई 2025 को कोई बड़ी आपदा आ सकती है. हालांकि जब उस तारीख को कुछ नहीं हुआ तो लोग शांत हो गए. मगर अब, रूस में आए इस भीषण भूकंप और जापान तक पहुंची सुनामी के बाद, उस भविष्यवाणी को फिर से गंभीरता से लिया जा रहा है. एक यूज़र ने लिखा, ‘3 फीट ऊंची सुनामी की चेतावनी, जापान के पूरे तटीय इलाकों में! रयो तात्सुकी ने फिर कर दिखाया, जिन्होंने 2011 का भूकंप भी पहले ही बता दिया था! जापान, सुरक्षित रहो.
Sah sa me rappelle la prédiction de ryo tatsuki dans son manga même si l'endroit est la date n'est pas exact c une folie.
— LA_VIE_MANNY (@KDZ_73) July 30, 2025
C'est comme les prédictions de baba vanga pour 2025. https://t.co/wMj37Ksh3T pic.twitter.com/xnB17IWu6v
इतिहास का सबसे ताकतवर भूकंप?
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, यह भूकंप 1952 के बाद इस क्षेत्र में सबसे ताकतवर माना जा रहा है. यह झटका कामचटका की राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया और इसकी गहराई केवल 19.3 किलोमीटर थी, जिससे झटका अधिक तीव्र महसूस हुआ.
जापान में भी मची हलचल, सरकार अलर्ट पर
भूकंप के बाद जापान के होक्काइडो द्वीप सहित कई क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरें आने की चेतावनी दी गई। जापानी मौसम एजेंसी ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए तटीय क्षेत्रों के लिए तत्काल चेतावनी जारी की. हालांकि अभी तक 30 सेंटीमीटर तक की लहरें दर्ज की गई हैं और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. जापानी सरकार ने बताया, “हमने स्थिति की निगरानी के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित की है, जो हर आपात परिस्थिति के लिए तैयार है.
क्या रयो तात्सुकी की भविष्यवाणी कुछ हफ्तों की देरी से हुई सच?
सोशल मीडिया पर यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या The Future I Saw मंगा की चेतावनी बिल्कुल सही थी, लेकिन तारीख में थोड़ा अंतर आ गया? कई लोग मानते हैं कि 5 जुलाई को नहीं, लेकिन जुलाई के अंत में आई यह आपदा उसी भविष्यवाणी का हिस्सा है. एक यूज़र ने लिखा, “सटीक तारीख नहीं, लेकिन रयो तात्सुकी को सलाम करना पड़ेगा.