धर्मेंद्र थे इस एक्ट्रेस के ऐसे दीवाने, एक झलक पाने को मीलों-मील पैदल चल जाते

80 के दशक में बॉलीवुड में एक कहावत मशहूर थी वो ये कि यहाँ की हर एक्ट्रेस शम्मी कपूर के साथ इश्क़ लड़ाना और धर्मेंद्र के साथ सोना चाहती थी. पाजी थे ही इतने हैंडसम कि लड़कियां उनकी तस्वीर  अपने तकिए के नीचे रखकर सोती थीं. लेकिन फिल्मों में आने से पहले खुद धर्मेंद्र बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरैया के इतने दीवाने थे कि वो मीलों चलकर सुरैया की फिल्मों का दीदार करने जाते थे.

जी, धर्मेंद्र ने सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’  करीब  40 बार देखी थी. सुरैया की बड़ी-बड़ी आँखें धर्मेंद्र को दीवाना बना देती थी और उनकी गायी ग़ज़लों के तो वो शैदाई थे ही. देव आनंद से शादी ना होने का मलाल लिए सुरैया उम्र भर अविवाहित रही.

बहरहाल धर्मेंद्र का आकर्षण सुरैया से था या उनकी फिल्म ‘दिल्लगी’ के टाइटल से ये आज भी कहना मुश्किल है. इस नाम को लेकर धर्मेंद्र की दीवानगी को देखते हुए जब 1978 में बासु चटर्जी इसी टाइटल वाली फिल्म का ऑफर दिया तो उन्होंने झट स्वीकार कर लिया. इस फिल्म में उन्होंने हेमा के साथ खूब दिल्लगी की जो बाद में दिल की लगी साबित हुई.

1999 में धर्मेंद्र ने खुद इसी नाम से एक फिल्म बनाई जिसका निर्देशन सनी देओल ने किया था.

खबरें और भी हैं...