धीमी ओवर गति के कारण आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर लगा इतने लाख का जुर्माना

मुंबई (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित यह टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

इसके अलाववा लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को मानते हुए सजा स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक