नशेबाजी, लव मेरिज से नफरत बनी हत्या की वजह, मां, भाई और भाभी ने दिया था दिल दहला देने वाला कांड

नशेबाजी, लव मेरिज से नफरत बनी हत्या की वजह
चकेरी में 22 सिम्बर को मिला था अधजला शव
मां, भाई और भाभी ने दिया था दिल दहला देने वाला कांड

कानपुर। जिस मां ने नाजों से पाला था उसी बेटे को नशे और दूसरे भाई से नफरत करने के चक्कर में मौत की घाट उतार दिया गया। कहानी भले ही फिल्मी है लेकिन हकीकत में रूह कपां देने वाली है। चकेरी में 22 सितंबर को सड़क किनारे झाड़ियों में बोरे में मिले युवक के अधजले शव का मामला पुलिस के लिये ब्लाइंड मर्डर था लेकिन एक क्लू ने पूरी घटना का पर्दाफाश किया तो लव, धोखा और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ। भाई के लव मैरिज की नाराजगी मौत की वजह बनी है। पह इस हत्या में एक मां भी शामिल थी ये सुनकर पुलिस भी चौंक गयी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर को चकेरी के मथुरापुर गांव में एक युवक का अधजला शव बोरे में मिला था। पुलिस ने शव की पहचान फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी।वायरल फोटो के आधार पर फतेहपुर के जलालपुर न्यूरी गांव के प्रधान ने पुलिस से संपर्क कर शव की पहचान रामचंद्र पाल के बेटे मानस पाल के रूप में की गई थी। रामचंच्र के घर पर पत्नी मंजू देवी, बड़ा बेटा प्रांजल उर्फ गोपी व बहू किरन रहती है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि रामचंद्र के बड़े बेटे प्रांजल पाल उर्फ गोपी ने चार महीने पहले किरन निषाद से लव मैरिज की थी।मानस इसका विरोध करता था। इस पर दोनों भाईयों में अक्सर विवाद चलता था। इसके साथ ही मानस नशे का आदी था, जिस कारण उसका आए दिन विवाद होता रहता था। इस कारण मां मंजू देवी का झुकाव भी बड़े बेटे की तरफ था। लगातार हो रहे झगड़े के कारण भाईने हत्या का ताना बाना बुना और मां को भी शामिल कर लिया। उसके बाद 21 सितम्बर को उसकीहत्या कर शव को जला कर आटो से लाकर यहां फेंक दिया था। पुलिस मामले के खुलासे में जुटी और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी।बड़ा बेटा प्रांजल उतरते हुए कैद हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो, घटना का खुलासा हो गया।

चारपाई से बांध कर जलाया
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक 21 सितंबर को मानस गांव आया था और काफी डरा हुआ था। उसने गांव के प्रधान से बड़े भाई व भाभी पर हत्या करने की आशंका भी जाहिर करते हुए कहा था कि घर वाले मार डालेंगे, इसके बाद वह चला गया था।22 सितंबर को उसकी मां मंजू, भाई प्रांजल व भाभी किरन ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चारपाई में बांध कर जला दिया। जलने की दुर्गंध फैलने पर आरोपी उसका अधजला शव आॅटो से मथुरापुर गांव ले जाकर फेंक दिया था।शव की शिनाख्त होने पर पिता रामचंद्र ने पत्नी मंजू देवी, बड़े बेटे प्रांजल व बहू किरन पर हत्या कर उसके शव को जलाकर फेंक देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक