नशे ने खत्म की इन 4 हिरोइनों की जिंदगी, एक तो 19 की उम्र में छोड़ गई दुनिया

बॉलीवुड की दुनिया में कई अभिनेता और अभिनेत्रियां है जो मशहूर होने के बाद इतना खो जाते है की उन्हें सही और गलत का भी कुछ पता नहीं चलता है. बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी थी जिनका शराब एक फैशन बन गया था. कोई भी पार्टी में या शादी में जाना होता था तो वह शराब पिए बिना नहीं जाते थे. और इसी गन्दी आदत के चलते उन्होंने अपना करियर ख़राब कर दिया है. और किसी ने तो अपनी जान तक गवा दी है. कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने नशे के चक्कर में अपनी जान गवा दी थी.

दिव्या भारती

बॉलीवुड में अपने समय की सुपरतसरा अभिनेत्री दिव्या भारती थी, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी, इनका एक गाना सात समुन्द्र आज भी लोग बहुत ही अच्छे से सुनते है और बहुत ही ज्यादा पसंद करते है. लेकिन उनकी अचानक से मौत हो जाने के कारण उनके करियर में ब्रेक लग गया था. दिव्या भारती सिर्फ 19 साल की थीं, जब मुंबई में उनकी मृ’त्यु पांच मंज़िला इमारत से गिरने की वजह से हुई थी।लोगों का यह कहना है कि वे श’राब के न’शे में अपने फ्लैट की खिड़की से नीचे गि’र पड़ी थी।

श्रीदे’वी

बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी है, उनकी फेन फॉलोविंग भी बहुत ही ज्यादा है. 24 फरवरी 2018 को इनके निधन की खबर सुनते ही सारा बॉलीवुड शोक में दुब गया था. पिछले साल श्री दे’वी अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थी। वहीं उनकी मौ’त हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि श्री दे’वी की मौ’त श’राब के न’शे में बाथटब में डूबने से हुई। दुबई पुलिस ने पूरी जांच के बाद ये रिपोर्ट सौंपी थी। पो’स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी श्री दे’वी की मौ’त पर सवाल उठते रहे। कुछ अ’फवाहें भी उड़ीं जिन्हें बाद में झूठा बताया गया ।

परवीन बॉबी

बॉलीवुड की अपने समय की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी है. वह दिखने में जितनी सुन्दर थी उनकी मौत भी उतनी ही भयंकर हुई थी. यह ड्रग्स और शराब की आदि हो गयी थी. जिसके चलते ही उनकी मौत हो गयी थी, 1981 में परवीन बॉबी ने कालिया, क्रांति और आहिस्ता-आहिस्ता जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग की। परवीन बॉबी 22 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गयी थी. उनके घर के गेट के बाहर 2 दिन से अखबार और दूध ऐसे ही पड़े मिले थे.

मीना कुमारी

यह अपने समय की मशहूर अभिनेत्री थी. इन्होने बहुत ही कम समय में अपनी बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बनाई है. अपने समय में बहुत ही ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी. 1940 के बाद के दौर में वे एक फिल्म के लिए 10,000 रुपए की मोटी फीस लेती थीं. कुछ सालो में वे बहुत बड़ी स्टार बन गईं, 38 साल की उम्र में ही मीना कुमारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बेहद कम उम्र में ही मीना कुमारी ने वो स्टारडम पा लिया था।लेकिन पति कमल अमरोही से हुए त’लाक के बाद मीना कुमारी को श’राब की लत लग गई थी। इसके कारण ही वे महज 40 वर्ष की उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चली गई।

खबरें और भी हैं...