नाभि खोलती है कई गहरे राज़, इन आसान तरीकों से जानिए आप

क्या आप जानते है कि आपके शरीर का हर एक अंग आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है l फिर चाहे वो आपकी आँखें हो , पैर हो या आपकी नाभि l हमारे शरीर के हर एक अंग का असर हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है और ये बात नाभि को लेके काफी हद तक सही साबित होती है l हर व्यक्ति की अलग अलग प्रकार की नाभि होती है जो उनके बारे में बहुत कुछ ब्यान करती है l आज हम आपको नाभि के आकार से व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में होने वाले खुलासे के बारे में बताने जा रहे है l

विरोध नाभि

विरोध नाभि वाले लोग एक मजबूत चरित्र को बताते है ऐसे लोग हठी होने के साथ साथ धैर्य भी रखते है l ये लोग दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है और इन लोगो के रिश्ते लम्बे समय तक बनते है क्योंकि ये अपने जीवन साथी को ढूंढने में काफी समय लगाते है l

काफी गहरी नाभि 

इस तरह की नाभि वाले लोग काफी बड़े दिल के होते है इन लोगो में दूसरों के प्रति बहुत सहानुभूति होती है l ऐसे लोग अपनी कठिनाइयों को खुद तक सीमित रखते है l ऐसे लोग अपने जीवन की परिस्थितियों से सबक भी लेते है l

छोटे और उथले नाभि वाले 

ऐसे लोग खुद में मस्त रहने वाले होते है l साथ ही ये लोग बाते गुप्त रखना अच्छे से जानते है l ऐसे लोग अँधेरे व्यक्तित्व के होते है और खुद में ही मस्त रहते है l

लांग नाभि 

इस तरह की नाभि वाले लोग काफी चालाक और साथ ही आलस से भरे हुए होते है l ये खुद काम करने में यकीन नहीं करते परन्तु उन पर अच्छे से ध्यान देते है l नीचे की तरफ नाभि कम ऊर्जा को दिखाती है l

वाइड बेली बटन

ऐसे लोग कभी दूसरों में यकीन नहीं करते और हमेशा अपने पैरों में खड़े रहते है l ये लोग हमेशा हर परिस्थिति में खुद को मजबूत रख के उनसे निबट लेते है l

ओवल नाभि 

ऐसे लोग काफी महत्वाकांक्षी होते है और नई-नई चीजों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है l ये लोग खुद को हमेशा व्यस्त रखते है l ये लोग सारे दर्द चुप रहकर सहते है इसलिए काफी कमजोर भी होते है l ये लोग चीज़ों को बहुत गंभीरता से लेते है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट