नामर्दानगी के आरोपों से परेशान शख्स ने PM को भेजी मेडिकल रिपोर्ट, कहा- नामर्द बोल बार-बार…

यहां एक युवक ने प्रधानमंत्री को अपनी मेडिकल रिपाेर्ट के साथ पत्र भेजा है। पीड़ित का आरोप है कि एक युवक ने प्रधानमंत्री को अपनी मेडिकल रिपाेर्ट के साथ पत्र भेजा है। उसका आरोप है कि मायके गई पत्नी को जबदरस्ती छुड़वाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। एक भाजपा पार्षद उसे जबरन नामर्द साबित करने पर तुला है। यहां तक कि बार-बार उसे थाने बुलाकर जलील किया जा रहा है। पार्षद धमकी दे रहा है कि अगर 11 लाख रुपए नहीं दिए और पत्नी को साथ लाने की बात की तो झूठा केस दर्ज करवाकर फंसा दिया जाएगा। पत्नी से विवाद होने के कारण उसको बार-बार थाने में बुलाकर जलील किया जाता है। अब हारकर पीड़ित ने भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश भाटिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है। इसके साथ अपने फिट होने की रिपोर्ट भी भेजी है।

बटाला के दयानंद नगर के रहने वाले चरणजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी ज्यादा समय मायके ही रही। तीन महीने पहले वह एक रिश्तेदार की शादी में जाने की कहकर मायके गई। इसके बाद खुद आने की बजाय एक भाजपा पार्षद को उसके घर भेज दिया। पार्षद ने उसे नामर्द कहते पत्नी को लाने की तमन्ना छोड़ देने की बात कही। इसके बाद पार्षद ने उससे 11 लाख की डिमांड की और कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसकी पत्नी की ओर से उस पर झूठा केस दर्ज करवा दिया जाएगा।

भाजपा पार्षद पर घर तोड़ने का आरोप

आरोप है कि पार्षद ने अगले ही दिन पत्नी की तरफ से एक झूठी शिकायत थाना सिटी में दी। इसमें आरोप लगाए कि उसका पति किसी काम का नहीं है। उसके मां-बाप पर भी कई गलत आरोप लगाए गए। चरणजीत ने कहा कि इसके बाद जब भी वह शिकायत के निपटारे के लिए थाने गया तो भाजपाई पार्षद ने मजाक उड़ाया और उसे जलील किया।

पार्षद पर अभद्रता करने का आरोप

पीड़ित के अनुसार, उसने अपना मेडिकल टेस्ट करवाया। इसके बाद रिपोर्ट भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश भाटिया को सौंपी। उसने भाटिया से यह पत्र पीएम को भेजने की मांग की। चरणजीत का आरोप है कि भाजपा पार्षद ने उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित ने गुरुवार को अब लिखित शिकायत एसपी हैडक्वार्टर के पास की है। एसपी ने मामले की जांच डीएसपी क्राइम प्रेम कुमार को सौंप दी है।

खबरें और भी हैं...