बहते हुए बच्चों को बचाया
चमोली। नारायण बगड़ मे सुबह साढ़े छह बजे के करीब बादल फटने से पंथी बाज़ार मे भारी तबाही हुई है।पंथी बाज़ार के ऊपर बादल फटा और मलवा व बोल्डर बहते हुए पंथी बाजार पर कहर बन कर टूटे, पंथी बाजार में खड़े कई छोटे बड़े वाहन मलबे में दब गए तो कई वाहन मलबे के साथ नदी की ओर बहे।
बादल फटने की घटना ने सबसे ज्यादा कहर मजदूरों की बस्ती मे ढहाया, यहाँ कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क चौड़ीकरण के कार्य कर रहे करीब दो सौ से ढाई सौ मजदूरों की बस्ती है, बादल फटने के बाद मलवा व बोल्डर सीधे मजदूरों की बस्ती पर कहर बन कर टूटे,इस दौरान मजदूरों के छोटे छोटे बच्चे मलवे के साथ बहते दिखाई दिए, हालांकि कुछ दूर बहने के बाद उन्हें बचा लिया गया।
बादल फटने की घटना ने पंथी बाजार मे तो तबाही मचाई, लेकिन मजदूरों की बस्ती को भी तहस नहस करके रख दिया।अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना में कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन नुकसान बहुत हुआ है।
नारायण बगड़ के सामाजिक कार्यकर्ता जयबीर मनराल ने घटनास्थल से जानकारी दी है कि यदि बादल फटने की घटना रात्रि को होती तो बहुत बड़ी जनहानि होती।