ना कम, ना ज़्यादा…दूसरे देश जितना टैरिफ लगाएं, अमेरिका भी उतना ही लगाएगा

-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराई टैरिफ लगाने की बात


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर टैरिफ लगाने की बात दोहराई। उन्होंने दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही है। उन्होंने एक्स पर लिखा- व्यापार के मामले में, वह पारदर्शिता के लिहाज़ से यह तय कर रहे हैं कि वह रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। इस मतलब जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, वह उस देश पर उतना टैरिफ लगाएंगे। ना कम, ना ज़्यादा।


ट्रंप ने कहा कि यह सभी के लिए न्याय संगत होगा। कोई देश इसमें शिकायत नहीं कर सकता है। कुछ मामलों में अगर किसी देश को ऐसा लगता है कि अमेरिका बहुत ज्यादा टैरिफ लगा रहा है, तो इसके लिए उस देश को अमेरिका के खिलाफ लगाए जा रहे टैरिफ को कम करना होगा या हटाना होगा। ट्रंप ने लिखा कि अगर आपके उत्पाद अमेरिका में बनते हैं, तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।


दरअसल, ट्रंप ने 13 फरवरी को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें रेसिप्रोकल टैरिफ के लिए योजना बनाने का आदेश दिया था। व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निष्पक्ष, मुक्त, पारस्परिक व्यापार के लिए एक योजना का ऐलान किया है। उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका अब दूसरे देश की ओर से बहुत ज्यादा कीमत वसूले जाने को बर्दाश्त नहीं करेगा। अमेरिका दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, फिर भी हमारे व्यापारिक साझेदार अपने बाजारों को अमेरिकी निर्यात के लिए बंद रखते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन