
-इटावा सबसे फिसड्डी, नौ बजे तक मात्र 0.86 फीसद पड़े वोट
लखनऊ हि.स.)। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 38 जिलों में जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान के प्रथम दो घंटे में पीलीभीत जनपद के निकायों में सर्वाधिक 12.25 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं इटावा जनपद इस दौरान सबसे फिसड्डी रहा। वहां नौ बजे तक मात्र 0.86 फीसद ही मतदान हुआ।
नौ बजे तक विभिन्न जिलों में हुए मतदान का प्रतिशत
अमेठी – 10.74
अलीगढ़ – 6.93
इटावा – 0.86
कासगंज – 11.45
चित्रकूट – 9.56
पीलीभीत – 12.25
बुलंदशहर – 9.61
मीरजापुर – 7.56
हाथरस – 9.52













