रुड़की। बिना नक्शा पास व नक्शे के अनुरूप निमार्ण न करने को लेकर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने कई निर्माणाधीन बिल्डिंगो को सील कर दिया, जिसके चलते अवैध रूप से निर्माण कर रहे निर्माणधारको में हडकंप मच गया। कई स्थानों से निर्माण कर रहे लोग टीम को देख मौके से रफूचक्कर हो गये। एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से निर्माणाधीन बिल्डिंगो को अभियान के तहत सील कर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
पिछले लंबे समय से हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण बिना नक्शा पास कराये बिना निर्माण करने वालों के अलावा नक्शे के अनुरूप निर्माण ना करने को लेकर सख्ती बरत रहा है। शुक्रवार को एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह के नेतृत्व में एचआरडीए की टीम सिविल लाईन पहुंची। यहां बिना नक्शा पास कराये निर्माण हो रही दो निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया। इसके बाद एचआरडीए टीम सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा पहुंची, यहां बिना नक्शा पास कराये निर्माणाधीन तीन बिल्डिंग को सील कर दिया। एचआरडीए की कार्रवाई को देख निर्माणाधीन बिल्डिंग पर मौजूद लोग मौके से फरार हो गये। एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि बिना मानचित्र पास कराये निर्माणाधीन बिल्डिंगो कॉलोनियों पर विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सरल प्रक्रिया के तहत विभाग से मानचित्र पास कराया जा सकता है, इसके लिए विभाग द्वारा निर्माणधारको को समय-समय पर कहा जाता रहा है। एचआरडीए टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अभियंता डी.एस. रावत, जूनियर इंजीनियर बलराम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
बाराबंकी: चेयरमैन शबाना बेगम के पति व देवर पर चोरी का मुकदमा दर्ज
क्राइम, उत्तरप्रदेश, बाराबंकी
रेलवे लाइन के पास बाग में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
क्राइम, उत्तरप्रदेश, बहराइच
सोनभद्र: अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
क्राइम, उत्तरप्रदेश, सोनभद्र