नेपाल में उथल-पुथल : 21 की मौत….सड़कों पर उतरी जनता और रखीं ये बड़ी मांगें, देखें भयावह VIDEO

PM Oli Resigns: इस समय नेपाल विरोध की आग में धधकता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पीएम समेत कई मंत्रियों के आवास को आग के हवाले कर दिया. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काफी विरोध के बाद उन्होंने ये फैसला लिया. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आई कि पीएम ओली देश छोड़कर दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं. उधर प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद देश की सेना के हाथों कमान सौंपी जा सकती है. 21 की मौत, फिर भी नहीं थम रहा जनसैलाब सोमवार को काठमांडू सहित कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिनमें अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सोशल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुआ यह आंदोलन अब राष्ट्रीय राजनीतिक संकट में बदल चुका है. हालांकि, सरकार ने देर रात बैन वापस ले लिया, लेकिन इससे जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि अब मुद्दा सिर्फ इंटरनेट नहीं, जन-विश्वास, लोकतंत्र और जीवन की सुरक्षा का है. अब मांग है  चुनाव हो, नया नेतृत्व आए जनता के इस आंदोलन का अब स्पष्ट संदेश है — “नई पीढ़ी को मौका दो, पुरानी राजनीति को हटाओ.” विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि वे नया सिस्टम, पारदर्शिता और जवाबदेही चाहते हैं. एक युवा प्रदर्शनकारी का कहना था: “हम सिर्फ सोशल मीडिया नहीं, अपने भविष्य की आज़ादी मांग रहे हैं. नेता ऐश कर रहे हैं, हम बेरोजगार मर रहे हैं. यह कब तक चलेगा?” सरकार की अपील — प्रदर्शन वापस लें, लेकिन असर नहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से बयान आया है कि “सरकार सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, कृपया प्रदर्शन स्थगित करें.” मगर धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा. आज यानी 9 सितंबर को संसद भवन के बाहर फिर से हजारों की भीड़ जमा हो रही है. “ओली हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे फिर से गूंजने लगे हैं.

प्रचंड के घर पर प्रदर्शनकारियों का हमला

प्रदर्शनकारियों ने लालितपुर में सीपीएन माओवादी केंद्र के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के निवास पर हमला कर उनके घर को आग के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री के आवास से काला धुआं निकल रहा है.

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के घर पर तोड़-फोड़

सत्तारूढ़ दल के नेता और नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है. प्रदर्शनकारियों ने देउवा निवास में आगजनी की और वहां खड़ी आधे दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

गृहमंत्री रमेश लेखक के घर में आगजनी

सरकार की नीतियों से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री रमेश लेखक के घर में आगजनी की है. मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने मंत्री के आवास को निशाना बनाया है.

सड़कों पर आगजनी

नेपाल के युवा मंत्रियों के घर को तो निशाना बना ही रहे हैं, साथ ही वो सार्वजनिक संपत्ति पर भी अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी सड़कों पर आगजनी करते और गुस्से में चिल्लाते दिख रहे हैं.

सड़कें धुआं-धुआं, बेबस आर्मी

नेपाल में जेन-जी प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूर सड़क से धुआं उठ रहा है और सेना के जवान चुपचाप बेबस खड़े बस देख रहे हैं. वो आगजनी करते प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम दिख रहे हैं.

नेपाली कांग्रेस के ऑफिस में आगजनी
प्रदर्शनकारियों ने सत्तारुढ़ नेपाली कांग्रेस पार्टी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार्यालय से काला धुआं निकल रहा है और वहां हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी खड़े हैं.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक