नेपाल में हिंसक प्रदर्शन : पीएम ओली ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अब कौन संभालेगा कमान?

PM Oli Resigns: इस समय नेपाल विरोध की आग में धधकता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पीएम समेत कई मंत्रियों के आवास को आग के हवाले कर दिया. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काफी विरोध के बाद उन्होंने ये फैसला लिया. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आई कि पीएम ओली देश छोड़कर दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं.

उधर प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद देश की सेना के हाथों कमान सौंपी जा सकती है. 


दुबई जाने की कर रहे तैयारी 

इससे पहले तक जानकारी सामने आई कि पीएम ओली दुबई जाने की तैयारी में थे. इसके पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया और जल्द से जल्द देश छोड़कर रवाना होने की तैयारी की. ओली ने रवाना होने से पहले उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपने का भी फैसला पहले ही ले लिया था. 


राष्ट्रपति ने किया स्वीकार 

आपको बता दें कि पीएम ओली के इस इस्तीफे को राष्ट्रपति  रामचन्द्र पौडेल ने भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ये  ऐलान कर दिया है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर बैन लगाने से उठी चिंगारी 

दरअसल हाल ही में सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही ये विरोध काफी ज्यादा भड़का. हालांकि पहले तक सरकार इस फैसले को वापस लेने के लिए मंजूर नहीं थी. लेकिन प्रदर्शन को बढ़ता हुआ देख सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया. स्थिति ऐसी है कि पूरे इलाके में युवा हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लिए घूम रहे हैं. पुलिस ने नियंत्रण करने की कई कोशिश की. लेकिन अधिकारियों के इसमें पसीने छूट गए और सारी कोशिशें नाकाम रही. उन्होंने संसद पर कब्जा कर लिया और बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक