
बहराइच/महराजगंज/लखनऊ/लखीमपुर खीरी : यूपी से सटे नेपाली जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी है. यूपी के सीमावर्ती जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. नेपाल से सटे सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही यहां पर गश्त और निगरानी को और बढ़ाने के लिए कहा गया है. ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां पर तीन हेल्पलाइन नंबर 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674 तथा एक व्हाट्सएप नंबर 9454401674, 24×7 संचालित रहेंगे, जिनके माध्यम से लोग सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की लगातार निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही की जाए.
हिंसक प्रदर्शन को लेकर बहराइच के रुपईडीहा, महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं काठमांडू एयरपोर्ट बंद कर दिया है. इसकी वजह से काठमांडू से 4 विमानों को लखनऊ डायवर्ट कर दिया है. नेपाल में 26 सोशल मीडिया साइटों पर पाबंदी से हालात बिगड़ गए हैं. इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. सैकड़ों लोग घायल हैं. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए महराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा बॉर्डर पर भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ पहुंच गई. उन्होंने भंसार कार्यालय में आग लगा दी. नेपाल के कैलाली जिले के धनगढ़ी जेल पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है. कई कैदियों को वहां से भगा दिया.
रुपईडीहा चेक पोस्ट पर जवान मुस्तैद : बहराइच में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल मुस्तैद दिखे. रुपईडीहाचेक पोस्ट पर कार समेत अन्य वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. बाइक सवारों को भी पहचान पत्र देखने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा था. डॉग स्क्वायड की टीम भी अलर्ट थी. टीम चेक पोस्ट से करीब 8 किमी दूर नेपाल के बांके जिले के नेपालगंज में पहुंची तो वहां काफी संख्या में युवाओं की भीड़ थी. वे उपमहानगर पालिका का गेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. कुछ लोग पत्थरबाजी भी कर रहे थे.
दुकानें बंद, बाजार में सन्नाटा : नेपाल सरकार ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सड़कों पर आर्म्ड फोर्स के साथ सेना के जवानों को भी उतार दिया है. नेपालगंज में मौजूद दुकानों के शटर गिर मिले. बाजार में सन्नाटा दिखा. हालांकि सड़कों पर ई-रिक्शा समेत अन्य वाहन चल रहे थे
ऐप बंद होने से ठप हो गया कारोबार : युवा नेता व व्यापारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि 26 सोशल मीडिया साइट में से 24 बंद हो जाते तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन फेसबुक-वाट्सएप के बंद होने से बहुत फर्क पड़ता है. यहां के 50 प्रतिशत लोग विदेश में काम करते हैं. लोगों के बच्चे भी बाहर पढ़ते हैं. वे अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात करते हैं. अब बात नहीं हो पा रही है. एक हफ्ते से परेशान हैं. इसी का उबाल सड़कों पर उतर रहा है. हमें रोटी नहीं चाहिए, डाटा चाहिए. रोटी से ज्यादा मजबूत डाटा है. ऐप से ही हम लोग व्यापार करते हैं. सोशल मीडिया भी जीवन का एक हिस्सा हो गया है. हमारी मांग है कि ऐप को चालू कर दिया जाए. जिनके वजह से लोगों की जान गई. उन्हें फांसी होनी चाहिए.
एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में उग्र हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो. लगातार पड़ोसी मुल्क में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
बहराइच में भारत-नेपाल सीमा सील : बहराइच में इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों की ओर से अनाउंसमेंट कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. एसएसबी जवानों की ओर से नेपाल के नागरिकों को बताया जा रहा है कि अगले आदेश तक बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. सभी लोग नेपाल वापस चले जाएं.
महराजगंज में सोनौली बॉर्डर सील, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां : नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी वहां के हालत सुधर नहीं रहे हैं. काठमांडू समेत कई जिलों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नेपाली सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. एसएसबी ने सीमा पर बैरिकेडिंग करते हुए नेपाल के वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है. नेपाली वाहनों को वापस लौटा दिया जा रहा है. पैदल आने वाले यात्रियों की भी गहन जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सोनौली बॉर्डर पहुंचे. दोनों अफसरों ने हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस बल और एसएसबी जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने कहा कि सीमा पार से आने-जाने वाले हर वाहन और यात्री की जांच की जाए. चौकसी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीएम नौतनवा और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइ एफ जेड 539 को डायवर्ट कर लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर 3.25 बजे उतारा गया. मुंबई से काठमांडू जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई-1157 की भी लैंडिंग लखनऊ में कराई गई. इसके बाद इसे दिल्ली भेज दिया गया. दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई-1153 को भी दोपहर 2.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. बैंकाक के डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से काठमांडू जा रही थाई लायन एयर की उड़ान टीएलएम- 220 को दोपहर 3.05 बजे लखनऊ में उतारा गया.
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) September 9, 2025
In view of the prevailing situation in #Kathmandu, the airport has been closed for operations. Consequently, all flights to and from Kathmandu stand suspended as of now.
If your travel is impacted, you may conveniently opt for an alternate flight or claim a…
इंडिगो ने एक्स पर ट्वीट कर दी जानकारी : इंडिगो एयरलाइंस की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर काठमांडू एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बंद होने की जानकारी दी है. यात्रियो से धैर्य रखने की अपील की है. काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित हैं. यदि आपकी यात्रा प्रभावित होती है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर वैकल्पिक उड़ान चुन सकते हैं या धनवापसी का दावा कर सकते हैं. हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं. जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. ग्राहकों नवीनतम अपडेट के लिए हमारे आधिकारिक चैनल देखते रहें.
भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा : भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंगलवार देर रात डीएम संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सोनौली बॉर्डर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा पर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए. नेपाल बॉर्डर पर फिलहाल पांच थानों की फोर्स तैनात है, साथ ही दो सीओ को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.