नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश हुईं राबड़ी देवी

नई दिल्ली (हि.स.)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राजधानी स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पेश हुईं। ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नौकरी के बदले जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंची हैं। उनसे इस मामले से जुड़े अहम पहलुओं पर पूछताछ किए जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बुधवार को ही पति और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली पहुंची थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले