नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें दावेदारी में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड की टीम पर अंक तालिका में पाक से आगे है। पाक टीम अब तक खेले 8 में से 4 ही मुकाबले जीत पायी है। ऐसे में पाक टीम 8 अंकों के साथ ही अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम के भी 8 मैच में 8 अंक हैं पर नेट रनरेट के कारण कीवी टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। ऐसे में दोनो ही टीमों के लिए अपने-अपने अंतिम मैच अहम रहेंगे।
न्यूजीलैंड को अपना अंतिम मैच 9 नवंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका से खेलना है। वहीं पाक टीम 11 नवंबर को इंग्लैंड से खेलेगी। वहीं कहा जा रहा है कि 9 नवंबर को बेंगलुरु में बारिश की काफी संभावना है। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है, तो श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनो ही टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। इस कारण कीवी टीम के कुल अंक 9 हो जाएंगे। वहीं पाक की टीम यदि इंग्लैंड को हरा देती है, तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और वह कीवी टीम से आगे निकल जाएगी। वहीं अफगानिस्तान के भी 7 मैच में 8 अंक हैं पर उसके बचे 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से होने हैं। ऐसे में उसकी जीत की संभावनाएं कम हैं। ऐसे में पाक टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बन जाएगी।