पंचायती राज दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर इटावा। पंचायती राज दिवस पर प्रधान संगठन की ओर से भगवती गेस्ट हाउस बकेवर मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश सिंह चौहान ने कि और मुख्य अथिति मा कौशल किशोर पान्डे जी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश रहे। सर्व प्रथम पान्डे जी ने मा बीणा पाडी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि पान्डे जी ने त्रिस्तरीय पंचायती राज ब्यबस्था पर प्रकाश डाला उन्होने प्रधानो के अधिकारो और कर्तव्यो की विश्तृत जानकारी दी।साथ ही उन्हे आत्म बोध भी कराया कि वे अधिकारो के साथ अपने कर्तव्यो पर भी ध्यान दे। डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रधान आज दिगभ्रमित से हो रहे है ।वे धन कमाने के चक्कर मे सेवा भाव और अपने कर्तव्यो से दुर होते जा रहे है उन्हे विकास के साथ साथ वाटर रीचार्ज, बृक्षा रोपड़, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ सुविधाओ की ओर भी ध्यान देना चाहिये।चुकी ईश्वर ने आपको मानव सेवा का मौका प्रदान किया है इस अवसर को ना गमाये ,और ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करे। ये पाँच वर्ष पलक झपकते ही वीत जाने बाले है ।फिर ये मोका नही मिलेगा।
संगोष्ठी मे कुछ प्रधानो ने सचिव और टी ए की कार्यशैली पर आपत्ति ब्यक्त की तथा महेवा और चकर नगर ब्लाक के प्रधानो ने विकाश खण्ड अधिकारी को कटघरे मे खडा किया कि ये लोग जांच का ड़र दिखा कर प्रधानो का अदूरदर्शी दोहन कर रहे है ।जो अनेतिक है।
इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इन गतिविधियो संलग्न कर्मचारियो और अधिकारियो के खिलाप सीधा मुख्यमंत्री जी , और पंचायती राज मन्त्री को पत्र द्वारा अवगत कराया जायेगा।उन्होने ये भी कहा कि किसी भी प्रधान के साथ अधिकारी या किसी कर्मचारी के द्वारा अनैतिक दवाव डाला जाता है तो जिला प्रवक्ता डा राजेश सिंह चौहान को अवगत कराये उनके साथ उच्च स्तरीय शीघ्र कार्यवाही कराने की जिम्मेदारी संगठन की होगी बसर्ते प्रधान सिस्टम से ईमानदारी पूर्वक विकास कार्य संपन्न कराये।
कार्यक्रम मेउपस्थित विजय प्रताप सिंह सेगर जिलाध्यक्ष, ब्रजेन्द्र सिंह यादव, संजय प्रताप सिह भदौरिया , गोविंद सिंह , विजय रतन। पाठक, प्रवल प्रताप सिंह चौहान,आदि वक्ताओ ने पंचायती राज व्यवस्था पर अपने अपने बक्तव्यो से प्रधानो लाभांवित किया।
इस अबसर पर विकास कठेरिया, नसीर खान , अरुण कुमार, अमित सिंह भदौरिया, अजय कुमार ,सुदीप यादव, जितेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह भदौरिया,शिव प्रकास, राम जी बाल्मीक , राज बहादुर, चंद्र प्रकाश, विनोद कुमार ,बृम्हानन्द सत्य भान भदौरिया राजनीस शर्मा सतेन्द्र सिंह
सीतल भदौरिया , अभिलाख सिंह विवेक चौहान सत्रघंन सिंह चौहान आदि प्रधान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें