पौड़ी। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए दाथा गांव के ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिग योजना से उनके गांव के लिए पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
सोमवार को दाथा के ग्रामीणों ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा। दांथा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2016-17 में विकासखंड पोखड़ा के 22 गांवों को पेयजल आपूर्ति किए जाने के लिए जूनी सेरा, रायसेरा पेयजल व चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिंग योजना का निर्माण किया गया था। दाथा गांव के लिए चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिंग योजना से दाथा गांव के लिए पेयजल आपूर्ति होनी थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के दो वर्ष बाद भी उन्हें पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है, जबकि इसी योजना से अन्य गांवों को पेयजल आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। वहीं पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता पीसी गौतम ने कहा कि पूर्व में दाथा गांव की पेयजल आपूर्ति के लिए विभागीय कर्मी को भेजा गया था।
खबरें और भी हैं...
‘खानपुर’ बना ‘श्री कृष्णपुर’, सीएम धामी का बड़ा एक्शन, बदल गए कई नाम
उत्तराखंड, बड़ी खबर
यूट्यूबर्स और रील बनाने वाले सावधान! चारधाम यात्रा में नहीं मिलेगी एंट्री, VIP दर्शन के लिए भी आया सख्त नियम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
अवैध मदरसों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई… CM धामी का बड़ा एलान-निशाना पर नहीं…
उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखंड में सील हुए 110 अवैध मदरसे, बोले CM धामी-महजब की आड़ में नहीं चलने देंगे धंधा
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा, साधना में होंगे लीन, यहां आदि गुरु शंकराचार्य ने बनाया था मठ
भास्कर +, उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश, बड़ी खबर