पौड़ी। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए दाथा गांव के ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिग योजना से उनके गांव के लिए पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
सोमवार को दाथा के ग्रामीणों ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा। दांथा के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2016-17 में विकासखंड पोखड़ा के 22 गांवों को पेयजल आपूर्ति किए जाने के लिए जूनी सेरा, रायसेरा पेयजल व चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिंग योजना का निर्माण किया गया था। दाथा गांव के लिए चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिंग योजना से दाथा गांव के लिए पेयजल आपूर्ति होनी थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के दो वर्ष बाद भी उन्हें पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है, जबकि इसी योजना से अन्य गांवों को पेयजल आपूर्ति हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। वहीं पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता पीसी गौतम ने कहा कि पूर्व में दाथा गांव की पेयजल आपूर्ति के लिए विभागीय कर्मी को भेजा गया था।
खबरें और भी हैं...
गुलदार ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, पति की बहादुरी से टली बड़ी अनहोनी
उत्तराखंड, देहरादून, रुद्रप्रयाग
वो 10 सबसे भयावह घटनाएं….धार्मिक स्थलों पर बार-बार क्यों होती है भगदड़? आखिर कहां हो जाती है चूक
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़…अब तक 7 लोगों की मौत, 28 घायल
उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार
उत्तरकाशी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न, एक क्लिक में पढ़ें कहाँ कितने पड़े वोट
उत्तराखंड, उत्तरकाशी, देहरादून