पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई संपन्न, कांग्रेस ने कहा…बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार

-जनता से सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होता उससे पहले पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक करीब साढ़े चार घंटे चली और इसमें कांग्रेस की शीर्ष इकाई ने कई राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए। पार्टी ने इस बैठक के बाद स्पष्ट संकेत दिए कि महागठबंधन की सरकार बिहार में दो महीने के भीतर बनने जा रही है। इसी के साथ कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से सक्रिय सहयोग देने की अपील की।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अयोजित बैठक में हिस्सा लेने सुबह राहुल गांधी पहुंचे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, कि तेलंगाना में सितंबर 2023 में सीडब्ल्यूसी की बैठक के दो महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, और बिहार में भी दो महीने के भीतर महागठबंधन सत्ता संभालेगा। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान का विस्तार किया जाएगा और पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा।

खड़गे ने सीएम-पीएम पर साधा निशाना
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर्ड मानती है और उन्हें बोझ समझती है। खड़गे ने बेरोजगारी, किसान, बाढ़ और वोटर वेरिफिकेशन जैसे मुद्दों पर एनडीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत संकट में है, और इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामी और उनके दोस्त हैं। यहां पर खड़गे ने चेताया कि बिहार की तर्ज पर देशभर में वोट चोरी की साजिश की जा रही है, जिससे दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीब नागरिकों के राशन, पेंशन, दवाई और शिक्षा के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं।

इस अवसर पर जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का नेतृत्व देश में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महागठबंधन के सत्ता में आने की संभावना व्यक्त की और कहा, बिहार में दो महीने के भीतर गठबंधन सरकार गठन की राह साफ है।

इस बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस न सिर्फ बिहार में विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दे रही है, बल्कि संगठन और जनता के बीच संबंध मजबूत करने पर भी जोर दे रही है। पार्टी ने संकल्प अभियान के माध्यम से राज्य की जनता को सक्रिय सहयोग के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस ने जनता से अपील की है कि वो पार्टी को सक्रिय व प्रभावी सहयोग प्रदान करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक