भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। बच्चों तथा पत्नी के साथ मारपीट कर दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला मलकपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी काफी समय पहले मोहल्ले के ही एक युवक के साथ हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने काफी दान दहेज दिया था लेकिन आरोपी शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। परेशान होकर पीड़िता अपने बच्चों के साथ अपने मायके चली गई थी। पीड़िता का आरोप है कि 27 दिसंबर कि सुबह करीब 10 बजे उसका पति मायके पहुंचा तथा उसके साथ में बच्चों के साथ मारपीट की। उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसको तीन तलाक बोल कर वहां से चला गया। इस संबंध में पूरी घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया गया। पुलिस ने सलीम उर्फ दिलशाद निवासी मोहल्ला मलकपुरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश पंवार को सौंपी गई है।