ऋषिकेश। विस्थापित जन कल्याण समिति ने निगम महापौर से विस्थापित क्षेत्र आम बाग पशुलोक को नगर निगम में सम्मिलित कराए जाने की गुहार लगाई है। समिति के सदस्यों को महापौर ने निगम प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सोमवार की दोपहर समिति से जुड़े दर्जनों लोग सचिदानंद भट्ट के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे जहां महापौर अनिता ममगई को समिति की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 18 वर्षों से टिहरी विस्थापित परिवार इन क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह क्षेत्र राजस्व ग्राम घोषित नहीं किया गया है और न ही इसे नगर निगम में शामिल किया गया है, जिसकी वजह से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का लगातार अभाव बना हुआ। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा है। कहा कि देश के विकास के लिए अपनी मातृभूमि को को हमेशा के लिये छोड़ने वाले परिवरों की किस कदर उपेक्षा की जा रही है। उन्हें बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रही हैं, जबकि विस्थापित क्षेत्र से सटे वीरपुरखुर्द, वीरभ्रद्र, मीरानगर, बीस बीघा क्षेत्र नगर निगम में सम्मिलित हैं और कृष्णा नगर कॉलोनी तथा आईडीपीएल क्षेत्र प्रस्तावित है। इन क्षेत्रों में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा निरंतर सफाई व्यवस्था के साथ अन्य विकास कार्य गतिमान है। ज्ञापन में महापौर से विस्थापित क्षेत्र को नगर निगम में सम्मिलित कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राकेश मिया, मनीष मनवाल, विजेंद्र मोघा, जयेन्द्र रमोला, राजेश प्रसाद नौटियाल, नंद खंडूड़ी, जगवीर सिंह, शूरवीर सिंह, सुशीला पैन्यूली, गुड्डी पोखरियाल, मीना सजवाण, आरएस चौहान, महादेव, चन्द्रदेव भट्ट, सचिनन्दा नंद भट्ट, गंभीर सिंह आदि शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर
उत्तरकाशी: हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, बाजार बंद
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर
रुद्रपुर: दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन करते कलाकार
उत्तराखंड, रुद्रपुर