
Encounter After Pahalgam Attack: कश्मीर घाटी एक बार फिर आतंकी साजिशों के निशाने पर है। लेकिन, इस बार जवाब भी उसी अंदाज में दिया जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों की मुहिम तेज कर दी है। अब घाटी में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम में हुए जिहादी आतंकी हमले में 26 लोगों की बर्बर हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसके बाद से सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है। हमले के बाद से अभी तक 3 मुठभेड़ हो चुकी हैं। बारामूला, कुलगाम के बाद तीसरी मुठभेड़ उधमपुर में हुई है।
बता दें मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना (Pahalgam Terror Attack) बनाया था। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद अमित शाह तुरंत जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए थे। वहीं पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में ही छोड़कर भारत आ गए थे। उसके बाद लगातार बैठकें हुई हुईं और देर रात भारत सरकार ने पाकिस्तान पर के खिलाफ कड़े रुख अपनाते हुए कई फैसले लिए।
उधमपुर में आतंकियों को घेरा
उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ क्षेत्र में जारी है। सुरक्षाबलों ने इस इलाके में कुछ आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। अब तक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान वो शहीद हो गया है।
कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन
पहलगाम हमले (Pahalgam Attack)के दो दिन बाद, बुधवार शाम को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इलाके में छिपे आतंकियों को सेना ने घेर लिया है और गोलीबारी की। आतंकियों की तरफ से भी गोलीबारी की गई। अभी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बारामूला में दो आतंकी ढेर
इससे पहले मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। सेना के जवानों ने आतंकियों के पास से दो राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है।
सेना और सरकार एक्शन में
सुरक्षाबलों की कार्रवाई अब भी जारी है और पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद से ही आतंकियों की सक्रियता बढ़ी है। जहां एक तरफ कश्मीर में लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। वहीं केंद्र सरकार ने सुरक्षा समीक्षा बैठकों का दौर तेज कर दिया है। गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में अमरनाथ यात्रा, पर्यटकों की सुरक्षा और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा की गई है।