नई दिल्ली (ईएमएस)। टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर से टी20 विश्व कप में जीत की उम्मीद बंधी है। यह ओपनर है यशस्वी जायसवाल जो कि पहली ही गेंद से चौके-छक्के लगाकर सभी को हैरान कर रहा है। टीम इंडिया ने साल की शुरुआत दमदार तरीके से की है। पहले साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच को डेढ दिन में जीतकर सीरीज बराबरी की और अब अफगानिस्तान को घर पर टी20 सीरीज में मात दी। भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर अफगान टीम के खिलाफ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की। भारत के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज है और इसमें युवा ओपनर ने धमाका किया। वीरेंद्र सहवाग से भी ज्यादा खतरनाक बैटर यशस्वी जायसवाल भारत के जीत की गारंटी बनकर आया।
दूसरा मैच शुरु होने से पूर्व अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेहमान टीम 20 ओवर में पूर्व कप्तान गुलबदिन नैब की फिफ्टी के दम पर 172 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई। हालांकि बड़ा दिख रहा लक्ष्य भारत के युवा विस्फोटक ओपनर की पारी ने छोटा कर दिया। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए हुए टीम के जीत की नींव रखी और 15.4 ओवर में ही भारत ने मुकाबला जीत लिया।
गौरतलब है कि भारत के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत करने वाले युवा यशस्वी जायसवाल ने टी20 में भी धमाका किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोटिल होने की वजह से बाहर बैठने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने धुंआधार फिफ्टी जमाई थी। महज 34 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के लगाते हुए इस ओपनर ने 68 रन बना डाले। तूफानी बैटिंग करते हुए वह टीम को जीत तक पहुंचा रहे थे लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे। इंडियन प्रीमियर लीग में यशस्वी जायसवाल ने कई मैच में पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपने पारी की शुरुआत की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज की दूसरी पारी में इस युवा ने चौके से खाता खोला था और अफगानिस्तान के खिलाफ भी पारी का आगाज चौके के साथ ही किया। यशस्वी जायसवाल से टी20 विश्व कप में जीत की उम्मीद बंध रही है।