
आज हम आप के लिए ले कर आएं है एक अजीबो गरीब पहेली। आखिर ऐसा क्या हो सकता है जिसे सिर्फ आप देख सकते हैं और वो भी सिर्फ एक बार। चलो देखते हैं आप इस मज़ेदार हिंदी पहेली को कैसे सुलझाते हैं.
हिंदी पहेली : वह क्या है जो जिसका है वहीँ देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है दुबारा नहीं?
अगर आप को जवाब आता है तो जल्दी से अपना जवाब कमेंट कर के बतायें और अपने ज्ञान का प्रमाण दे।
अगर जवाब नही आता है तो ज्यादा शर्मिंदा होने की बात नहीं, क्योंकि 99 प्रतिशत लोग इस पहेली को हल नहीं कर सके।
जवाब है सपना
क्यों चकरा गएँ न उत्तर जानकर। जी हाँ इस पहेली का उत्तर सपना (dream) है। आप का सपना सिर्फ आप ही देख सकते है उसे और कोई नहीं देख सकता। वहीँ जो सपना आप एक बार देख लेते हैं उसे दोबारा नहीं देख सकते चाहे जितना भी कोशिश कर ले। सपनो पे हमारा कंट्रोल नहीं रहता।
तो अगर आप से कभी कोई पूछे वह क्या है जो जिसका है वहीँ देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है दुबारा नहीं तो उसका जवाब सपना (dream) बताइयेगा।















