पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, LoC पर सेना जुटाई…भारत ने भी कसी कमर

Pakistan After Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। सेना और भारत सरकार मुस्तैद है। बैठकों का दौर चल रहा है। इस बीच पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार LoC का उल्लंघन किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अपनी सेना का जमावड़ा शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ हमारी आर्मी मुस्तैद है। दिल्ली से एक आदेश मिलने की देरी है। नापाक पाक के खिलाफ एक्शन लेने में कोई कोताही नहीं होने वाली।

बता दें 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 27 लोगों की जान चली गई थी। इसमें 2 अधिकारी और 2 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। आतंकियों ने हिंदुओं का टारगेट किलिंग की थी। यहां लोगों से नाम पूछकर गोली मारा गया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। 

LoC के पास हो रही सेना की तैनाती

भारत के सख्त रुख के बाद चिंतित पाकिस्तानी सेना ने पीछे के क्षेत्रों से सैन्य इकाइयों को अग्रिम स्थानों पर तैनात करना शुरू कर दिया है। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक आने लगी है। उसने अपने तोपखाना रेजिमेंट को तैनात किया है। ताकि भारतीय गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की तोपखाना रेजिमेंट को सियालकोट से शकरगढ़ स्थानांतरित किया गया है।

पाकिस्तानी सेना की गतिविधि लाहौर के पास देखी गई है। इसमें सिंध रेजिमेंट भी शामिल है। अभी पाकिस्तान जम्मू सेक्टर के सामने खैरियान क्षेत्र में ‘हैमर स्ट्राइक’ सैन्य अभ्यास कर रहा है। इसके साथ ही, पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ सीमा पर तोपखाने की तैनाती भी की है। ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तानी सेना की इकाइयां भारत-पाकिस्तान सीमा सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं।

भारत में बैठकों का दौर

मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम आवास पर आयोजित इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को गृह मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इसमें NSG, BSF, CRPF, SSB के आला अधिकारी शामिल हुए हैं। वहीं अब बुधवार को PM मोदी अपनी कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन