
-दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी, केंद्रीय एजेंसियों ने की जांच शुरू
बेंगलुरु । भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के एक इंजीनियर को पाकिस्तान में अपने आकाओं से संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसमें संचार और रडार प्रणालियों से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं।
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि बीईएल कर्मी ने महत्वपूर्ण फैसलों और यहां निर्मित उत्पादों के बारे में जानकारी साझा की थी। उन्होंने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में दीपराज चंद्रा (36) वरिष्ठ इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। खुफिया अधिकारियों और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने उसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में रहने के कारण हिरासत में लिया है। उसने अत्यधिक गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।
मंत्री ने बताया कि यूपी का रहने वाला दीपराज चंद्रा से कई जानकारियां जुटाई गईं हैं। उन्होंने कहा कि वह देशद्रोह में शामिल था। उसने देश द्वारा निर्मित उपकरणों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी और निर्णय साझा किए थे। सैन्य खुफिया विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक दीपराज चंद्रा गाजियाबाद (यूपी) का रहने वाला है और बीईएल की शोध टीम में कार्यरत था। चंद्रा को बिटकॉइन के भुगतान के एवज में भारतीय सरकारी कार्यालयों की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि चंद्रा ने पाकिस्तान में किसके साथ ये संवेदनशील जानकारियां साझा की है। चंद्रा ईमेल, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे कूट संचार माध्यमों का इस्तेमाल करता था। जांचकर्ताओं को शक है कि चंद्रा ने वर्गीकृत जानकारी अलग से तैयार की, इसे एक अलग ईमेल आईडी बनाकर सहेजा और पकड़े जाने से बचने के लिए सीधे संदेश भेजने के बजाय लॉगिन से जुड़ी जानकारी साझा की। केंद्रीय एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है, जो आरोपी के संपर्क में थे।