
क्या आप जानते हैं कि एक बार पाकिस्तान ने कश्मीर पर से अपना दावा छोड़ने का फैसला कर लिया था. इसके बदले में उस ने भारत से एक डिमांड की थी. पाकिस्तान में जब परवेज मुशर्रफ का राज चल रहा था. वो देश का तानाशाह था, सेना का राज था, उसी समय में करगिल की जंग भी हुई थी. उस समय पाकिस्तान ने कश्मीर के बदले माधुरी दीक्षित की डिमांड कर दी थी.
बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक माधुरी आज 52 साल की हो गई हैं. लेकिन एक समय बॉलीवुड में उनका राज चलता था. उनकी फिल्मों के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती थी. 80 औऱ 90 के दशक में माधुरी का जलवा था. उसी समय में पाकिस्तान की तरफ से ये पेशकश आई थी.
पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर कहा था कि अगर माधुरी दीक्षित हमें दे दी जाए तो कश्मीर पर से कब्जा छोड़ने को तैयार हैं. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन परवेज मुशर्रफ के समय में ये बात सामने आई थी.
करगिल जंग के समय ये बात खुल कर सामने आ गई थी कि पाकिस्तान में माधुरी दीक्षित के कितने दीवाने हैं. उसी समय ये कहा गया कि माधुरी हमें दे दो और कश्मीर ले लो. लेकिन माधुरी भारत का गौरव हैं, उन्हे कैसे दिया जा सकता है, पाकिस्तान की इस मांग का जवाब भारतीय फौज ने दिया था.