
कुछ घंटे पहले भी हो चुका था हमला BRG के प्रवक्ता दोस्तैन बलोच ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना यात्रियों वाली ट्रेनों का दुरुपयोग करती है, जिस कारण वे निशाना बनाए जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सैनिकों से दूरी बनाएं और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता तक ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. यह हमला पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों की विफलता को भी उजागर करता है क्योंकि उसी क्षेत्र में कुछ घंटे पहले भी आईईडी से सैनिकों पर हमला हो चुका था. BLA का जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का इतिहास इससे पहले इस साल 11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. उस घटना में लगभग 400 यात्रियों को बंधक बनाया गया था, जिनमें आधे से ज्यादा पाक सेना के जवान थे. पाक सेना ने ऑपरेशन चलाकर विद्रोहियों को खत्म करने का दावा किया, लेकिन इस दौरान कई सैनिक, रेलवे कर्मचारी और यात्री भी मारे गए. यह हालात पाकिस्तान के राजनीतिक और सुरक्षा संकट की गहराई को दर्शाते हैं, जहां गृहयुद्ध, विद्रोह और सेना के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. बलूच विद्रोहियों की लगातार बढ़ती कार्रवाई पाकिस्तान के आंतरिक अस्थिरता को उजागर करती है.BIG BREAKING 🚨 Six coaches of Jaffar Express derailed in Pakistan after a blast.
— Abdul Kitabi عبد (@KitabiAbdul) September 23, 2025
22 Punjabi soldiers are eliminated, according to BLA freedom fighters
pic.twitter.com/z6V4VZIItW