पाक में मारा गया भारत का एक और दुश्मन, हाफिज सईद का था करीबी; तीर्थयात्रियों पर कराया था हमला

भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला और तीर्थयात्रियों की बस पर हमले में शामिल कुख्यात आतंकी अबु कताल सिंघी का अंत हो गया है. लंबे समय से फरार चल रहे इस लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को पाकिस्तान में मार गिराया गया. हाफिज सईद के करीबी माने जाने वाले इस आतंकी की मौत से भारत के दुश्मनों को एक और करारा झटका लगा है.

लंबे समय से फरार यह कुख्यात आतंकी आखिरकार मार गिराया गया. लश्कर-ए-तैयबा का यह टॉप आतंकवादी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था और पिछले साल 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले का जिम्मेदार था. उसकी हत्या किसने की, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. 

राजौरी में हुई हत्या में आया था नाम

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धांगरी गांव में 1 जनवरी 2023 को हुए हमले में 7 निर्दोष लोगों की हत्या के पीछे अबु कताल सिंघी का नाम सामने आया था. एनआईए की चार्जशीट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे इस लश्कर हैंडलर ने हमले की पूरी साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए आतंकियों की भर्ती की थी.

लगातार मारे जा रहे भारत के दुश्मन

पाकिस्तान में हाल के दिनों में भारत विरोधी कई बड़े आतंकियों का सफाया हो चुका है. सबसे पहले लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम कराची में मारा गया. फिर फरवरी 2023 में कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड बशीर अहमद पीर पाकिस्तान में ढेर हुआ. हाल ही में हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े आतंकी रफीक नाइकू को इस्लामाबाद में मार गिराया गया. अब इसी कड़ी में लश्कर का शीर्ष आतंकी अबु कताल सिंघी भी मारा गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन