पानी-पानी हुई दिल्ली : सड़कों पर जाम, एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लेट….देखें VIDEO

  कई दिनों तक तेज गर्मी और उमस झेलने के बाद बुधवार को आखिरकार राजधानी दिल्ली-NCR में मानसून मेहरबान हो गया. शाम होते-होते आसमान में छाए घने बादल बरसने लगे और लोगों को नमी भरी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. हालांकि दिन में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन शाम को तेज बारिश के बाद इसे रेड अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग के अनुसार मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जिसमें बिजली की चमक और बादलों की गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है. बारिश के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में लोग सड़कों और पार्कों में बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए. खास तौर पर इंडिया गेट पर पहुंचे पर्यटकों ने बारिश का खूब आनंद लिया और मौसम के खुशनुमा हो जाने पर खुशी जताई. हालांकि, इस अचानक तेज बारिश ने जहां एक ओर राहत दी. वहीं, दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की भी स्थिति पैदा कर दी है. तेज बारिश के चलते दिल्ली, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में सड़कों पर भारी जलभराव हो गया. इससे न केवल मुख्य मार्गों पर, बल्कि हाईवे पर भी भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.

15 जुलाई तक NCR में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी बारिश होने का अनुमान है और इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 11 से लेकर 15 जुलाई के दौरान दिल्ली के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश या फुहारें देखी जा सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है.

दिल्‍ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना

राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, बारिश के बावजूद इंडिया गेट घूमने आए पर्यटकों की भीड़ दिखी. हालांकि दफ्तर से घर लौटते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है.

तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर

दिल्ली में तेज बारिश का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 6 विमान को डायवर्ट किया गया, दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर डाइवर्ट किया गया.  स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइस जारी की है.

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश. साउथ एवेन्यू का यह वीडियो

https://twitter.com/i/status/1942984309146812434  

दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश. नोएडा सेक्टर की तस्वीर

भारी बारिश के बाद दिल्ली के इन जगहों पर जलभराव और यातायात बाधित

अरविंद मार्ग, जी के मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर जलभराव और यातायात बाधित.

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव

 
पश्चिम पटेल नगर : बारिश के बाद की तस्वीरें
   
​  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट