पार्किंग विवाद बना खूनी संघर्ष, हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में देर रात को एक मामूली पार्किंग विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई (42) वर्षीय आसिफ कुरैशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।पुलिस के मुताबिक, आसिफ ने अपने घर के गेट के सामने खड़ी स्कूटी हटाने के लिए बोला गया था, जिस पर पड़ोसियों से कहासुनी हो गई।

देखते-देखते ही विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनों आरोपी उज्ज्वल (19) और गौतम (18) ने धारदार हथियार से आसिफ पर चाकू से कई बार कर हत्या कर दी गई, गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में वारदात के दौरान आरोपियों की हरकत कैद हो गई है। घायल होने के बावजूद आसिफ हमलावरों से जूझते रहे, उनकी पत्नी बीच-बचाव की कोशिश करती दिखी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक