पिछले 24 सालों से सलमान की हिफाजत कर रहे हैं बॉडीगार्ड शेरा, सैलरी के तौर पर सालाना मिलते हैं इतने करोड़!

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह शेरा के कंधे पर हाथ रखकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को सलमान ने कैप्शन दिया है-वफादारी। कैप्शन से साफ है कि सलमान शेरा से काफी खुश हैं। दरअसल सलमान जहां भी जाते हैं, बॉडीगार्ड शेरा साए की तरह हमेशा ही उनके साथ होते हैं।

पिछले 24 साल से सलमान की हिफाजत कर रहे गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा आज उनके लिए एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं। सलमान उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। उनके साथ रहते-रहते आज शेरा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर बॉडीगार्ड हैं। 

जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें:

सलमान के लिए पांच-पांच किमी पैदल भी चलते हैं शेरा

सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि.महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके शेरा सलमान के साथ हर समय होते हैं।

एक वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो सलमान की सुरक्षा करने के लिए शेरा को 2 करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिलती है यानी कि तकरीबन 16.50 लाख रुपए महीना।

हॉलीवुड स्टार्स को देते थे सुरक्षा

शेरा की मानें तो वे एक दोस्त की तरह सलमान की हिफाजत करते हैं। शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे। बाद में उनके बॉडीगार्ड बन गए। सलमान के कहने पर शेरा ने कुछ साल पहले अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट भी खोली है। साथ ही उनकी एक अन्य कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ भी है, जो स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है। कहा जाता है कि सलमान को भाई बुलाने वाले शेरा उनसे पहले भारत आने वाले हॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा देते थे।

सलमान की सुरक्षा कर शेरा को मिलती है खुशी

“मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं, मैं उनको बहुत प्यार करता हूं। मैं पिछले 24 साल से भाई के साथ हूं वो बहुत बड़े इंसान हैं। एक बार में ही सामने वाले को पहचान जाते हैं। बहुत साल पहले सोहेल भाई ने मुझे ऑफिस बुलाया था क्योंकि सलमान भाई के बाहर के शोज के लिए सिक्योरिटी चाहिए थी, जब मैं सोहेल भाई से मिला तो उन्होंने मुझसे बात करने के बाद कहा – तू ही सलमान भाई के साथ बाहर शोज पर सिक्योरिटी के लिए जाया करेगा, तो मैंने हां कह दी, और जब भाई के साथ गया इतना अच्छा रहा सबकुछ की आज भी मैं साथ में ही हूं।

मैंने उन्हें नहीं छोड़ा और ना कभी नहीं छोडूंगा। मेरे जॉब को देखकर सलमान भाई काफी खुश हुए, उनके साथ रहकर बहुत अच्छा लगता है। भीड़ को हैंडल करना हमारा मुख्य काम रहता है भाई के जैसी फैन फॉलोइंग मैंने आज तक किसी की नहीं देखी। सलमान भाई ने हमेशा हमसे कहा है कि भीड़ में कोई भी हो, उसे चोट नहीं लगनी चाहिए। भाई का चैरिटी और फैमिली के लिए प्यार बहुत ही उम्दा है।”

खबरें और भी हैं...