
नई दिल्ली। अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को पहली बार ट्रंप से मिले। इसके पहले अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क और पार्टनर शिवोन जिलिस व तीन बच्चों से भी मिले। पीएम मोदी ने बच्चों को भारतीय साहित्य की कुछ किताबें तोहफे में दी। इन किताबों का नाम जानकर आपकी छाती भी गर्व से चौड़ी होगी। दरअसल, रवींद्रनाथ टैगोर की “द क्रिसेंट मून”, पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र और द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन पीएम की ओर से मस्क के बच्चों को गिफ्ट दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरों में बच्चे इन किताबों को पढ़ते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी ने मस्क के परिवार से मिलने और विस्तृत चर्चा करने पर खुशी जाहिर की। जिलिस मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में एक कार्यकारी हैं। उन्होंने साल 2021 में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बाद में उन्होंने एक तीसरे बच्चे का स्वागत किया। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क के कुल 12 बच्चे हैं। मस्क के साथ बैठक को “बहुत अच्छी” बताते हुए, पीएम मोदी ने स्पेस एक्सप्लोरेशन, आईटी, प्रौद्योगिकी और इनोवोशन के प्रति भारत के प्रयासों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इनोवेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, उभरता आईटी, एंटरप्रेन्योरशिप और सुशासन जैसे क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच संभावित सहयोग पर जोर दिया।
पीएम मोदी ट्रंप से मिलने के अलावा भारतीय-अमेरिकी अरबपति उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी मिले। इस दौरान दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों, इनोवेशन, आईटी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।