पीएम-सीएम ने 08 अफसरों से समझी स्वच्छ, डिजिटल, स्वस्थ और सुरक्षित महाकुम्भ की बारीकियां

PM visits Hanuman Mandir at Prayagraj, in Uttar Pradesh on December 13, 2024.

पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ देखा डिजिटल महाकुम्भ स्टूडियो

पीएम मोदी ने महाकुम्भ प्रदर्शनी में समझी महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार की संपूर्ण व्यवस्था

अधिकारियों ने पीएम को महाकुम्भ के आयोजन से लेकर तमाम सुविधाओं की दी जानकारी

पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के विषय में भी ली जानकारी

महाकुम्भनगर । महाकुम्भ को दिव्य, भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए योगी सरकार युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी है। जिसका आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अवलोकन किया।पीएम मोदी को यहां 08 अफसरों ने श्रद्धालुओं को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही सुरक्षा के इंतजाम, स्वच्छता और डिजिटल महाकुम्भ के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुरुआत की। प्रधानमंत्री को 45 दिन तक चलने वाले महाकुम्भ के विषय में उन्होंने जानकारी दी। इसके बाद पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने पीएम मोदी को पर्यटन से संबंधित विकास परियोजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने तेजी से हो रहे विकास कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया। वहीं, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान ने पीएम को पीडब्ल्यूडी की ओर से पूर्ण की गई परियोजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पीएम मोदी को विकास कार्यों की जानकारी दी और नवीन योजनाओं के बारे में बताया।

महाकुम्भ मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना ने स्वच्छ महाकुम्भ को लेकर मेला प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए किए जाने वाले उपाय की भी जानकारी दी। इसके बाद एडीजी पुलिस भानु भास्कर ने पीएम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपाय और किसी भी स्थिति पर नियंत्रण करने की योजनाओं की जानकारी दी। अंत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं को मिलने वाली विभागीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

PM visits Hanuman Mandir at Prayagraj, in Uttar Pradesh on December 13, 2024.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें