पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बूथ स्थलों का किया निरीक्षण 

पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर बनाए गए मतदाता बूथ स्थलों का निरीक्षण किय और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

तहसील अमरिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परैवा वैश्य, राजकीय इण्टर कालेज अमरिया, जूनियर हाईस्कूल मुडलिया गौसू, कम्पोजिट विद्यालय कैंचू टांडा व उच्च प्राथमिक विद्यालय हर्रायपुर के बूथों का डीएम- एसपी ने निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने तहसील अमरिया क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सिरसी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परैवा वैश्य, राजकीय इण्टर कालेज अमरिया, जूनियर हाईस्कूल मुडलिया गौसू, कम्पोजिट विद्यालय कैंचू टांडा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हर्रायपुर के बूथांे का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्धारित बूथों पर बुनियादी सुविधाओं में फर्नीचर व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं प्रकाश व्यवस्था, रैम्प सहित अन्य सुविधाओं को परखा। इसके साथ ही उन्हांेने बूथों पर मतदाताओं की संख्या जानी। इसके साथ ही साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान तहसीलदार सदर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें