दियोरिया कलां, पीलीभीत। खेत के किनारे रहने के लिए बनाई गई झोपड़ी अचानक आग लग गई। झोपड़ी में रखी 5 हजार रुपए की नकदी चारपाई, बिस्तर, बर्तन, जेवर,सोलर पैनल बैटरा सहित लगभग एक लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान जगपाल वर्मा ने राजस्व विभाग को दे दी है।
गांव रहमान गंज निवासी कौशिल्या देवी पत्नी मेवाराम ने अपने रहने के लिए गांव से बाहर अपने खेत के किनारे झोपड़ी बना ली थी, अचानक दोपहर के समय झोपड़ी में आग लग गई। उस समय परिवार के लोग गांव में बेटे के यहां गए हुए थे, आग लगने की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान आग में जल कर राख हो गया। गृहस्वामी ने बताया कि झोपड़ी में रखी 5 हजार रुपए की नकदी चारपाई बिस्तर बर्तन सोलर पैनल बैटरा सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान जगपाल वर्मा ने राजस्व विभाग को दे दी है।