बीसलपुर, पीलीभीत। रविवार को सड़क हादसे में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रविवार को पीलीभीत बीसलपुर हाईवे पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नवादा के निकट बड़ा सड़क हादसा हो हुआ, ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी और हादसे में जनपद बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अतांग चांदपुर निवासी महिला फूलबानो की मौत हो गई, इसके बाद ट्रक संतुलन खो बैठा और उसने आगे चल रहे टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर में टेंपो खाई में गिर गया, टेंपो में सवार बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी देवरानी और जेठानी की मौत हो गई, महिला उमेदी देवी एवम चंद्रकली की मौके पर मौत हो गई, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार बच्चे भी शामिल है, घायलों को बरखेड़ा पुलिस ने 108 एम्बुलें से बरखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक हिरासत में लिया गया है।
सड़क हादसे के दौरान बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी गंगादीन भी घायल हुए हैं। गंगा दीन मां चंद्रकाली एवं ताई उमेदी देवी के साथ जनपद बरेली के कुलड़िया में भांजे सोनू को भात पहनने जा रहे थे, बरखेड़ा के नवादा क्षेत्र में पहुंचे तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इनबॉक्स में लगाएं-
दुर्घटना में घायल हुए दियोरिया, बरखेड़ा और बीसलपुर के लोग
1- रोहित कुमार पुत्र ताराचंद गांव पतरासा बरखेड़ा।
2- अनूप कुमार गांव पतरासा बरखेड़ा।
3- विपिन कुमार पुत्र मनीराम गांव पतरासा बरखेड़ा।
4- विकास कुमार पुत्र तोताराम गांव पतरासा बरखेड़ा।
5- कनिष्का कुमारी पुत्री सूरजपाल बीसलपुर गांव टिकरी।
6- लेखराज सिंह पुत्र शिवचरन बीसलपुर गांव टिकरी।
7- विशाल कुमार पुत्र खुशाली बीसलपुर गांव टिकरी।
8- अवनीश कुमार पुत्र लेखराज बीसलपुर गांव टिकरी।
9- अंशु पुत्र सूरजपाल बीसलपुर गांव टिकरी।
10- लक्ष्मी देवी पत्नी शिवचरन दियोरिया सुजनी पंसडी।
11- रामसनेही पुत्र श्यामबिहारी दियोरिया सुजनी पंसडी।
12- शांती देवी पत्नी रामसनेही दियोरिया सुजनी पंसडी।
13- ज्ञान प्रकाश पुत्र कालीचरन बरखेड़ा गांव पुरनापुर।
14- गंगादीन पुत्र संतराम बीसलपुर मोहल्ला दुर्गाप्रसाद।
15- दीनमोहम्मद पुत्र असद मोहम्मद बरेली थाना क्योलड़िया गांव अटंगा चांदपुर।