
रुड़की। पुलिस ने लाखों रुपये की टप्पेबाजी में अंतरराज्यीय गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इकलाख अहमद उर्फ लाखा निवासी खेड़ी खुर्द कोतवाली लक्सर 2017 में नगर कोतवाली हरिद्वार से टप्पेबाजी में जेल जा चुका है। पांच अन्य आरोपियों का भी पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी सतीश कुमार की पत्नी के बैग से 26 सितंबर को जेवरात और कैश चोरी हो गया था। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही थी। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ के अलावा अन्य जगहों से भी पुलिस को अहम सुराग मिले। एसपी देहात ने बताया कि टप्पेबाजी के आरोप में मुजम्मिल निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, रिजवान निवासी खड़ंजा कुतुबपुर, आस मोहम्मद निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, इकलाख अहमद उर्फ लाखा निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, पंकज निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर और अमरेज निवासी खेड़ी कुतुबपुर कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार है। आरोपियों से एक मंगलसूत्र, चार अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, चार जोड़ी पाजेब समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, एसएसआई संतोष पैथवाल, उप निरीक्षक समीप पांडे, कॉन्स्टेबल हसन जैदी और हरि सिंह शामिल रहे।