पूछताछ में 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने क्या दिया जवाब, जानिए किन सवालों से की बचने की कोशिश?

मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए ने शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को चार घंटे तक पूछताछ की, लेकिन जांच में सहयोग न करने की उसकी जिद ने जांच एजेंसी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह 11:10 बजे उसे कड़ी सुरक्षा के बीच उसकी सेल से निकालकर इंटेरोगेशन रूम में लाया गया और 11:15 बजे से पूछताछ शुरू हुई. सूत्रों के मुताबिक, राणा ने पूछताछ के दौरान बार-बार अपनी बीमारी का बहाना बनाकर सवालों से बचने की कोशिश की. उससे सवाल पूछने से पहले NIA अधिकारियों ने सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच एक खास रणनीति तैयार की थी. राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के बाद कोर्ट ने 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा था। शुक्रवार को उसे पहली बार दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय लाया गया.

किन मुद्दों पर हो रही पूछताछ?

एनआईए राणा से भारत में फैले आतंकी नेटवर्क, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से उसकी सांठगांठ और 26/11 मुंबई हमले की साजिश के हर पहलू पर जवाब चाहती है. उस पर लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-उल-जिहादी इस्लामी और डेविड हेडली जैसे आतंकियों के साथ मिलकर हमले की प्लानिंग करने का आरोप है. सूत्रों का यह भी कहना है कि एनआईए को शक है कि राणा ने 26/11 जैसे कई और आतंकी हमलों की योजना भारत के अन्य शहरों में भी बनाई थी.

कोर्ट के सख्त निर्देश

कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिए हैं कि तहव्वुर राणा की हर 24 घंटे में मेडिकल जांच कराई जाए और हर दूसरे दिन उसे अपने वकील से मिलने की इजाजत दी जा. एनआईए के मुताबिक, 13 से 21 नवंबर 2008 के बीच राणा ने अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ देश के कई शहरों – हापुड़, आगरा, दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई – का दौरा किया था. यह दौरा सिर्फ एक सामान्य ट्रिप नहीं, बल्कि भारत के अन्य शहरों को निशाना बनाने की बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन