पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, जानिए किस मामले में पुलिस ने दबोचा

गाज़ीपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी लखनऊ के प्रतिष्ठित दारुलशफा स्थित विधायक निवास से की गई, जहां उमर मौजूद थे। गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस टीम उन्हें गाज़ीपुर ले गई, जहां उनके खिलाफ पहले से दर्ज धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का केस चल रहा है।

क्या है मामला?

गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में उमर अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अदालत में एक याचिका दायर कर अपने पिता मुख्तार अंसारी से जुड़ी जब्त संपत्ति को छुड़ाने की कोशिश की। यह संपत्ति उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की गई थी। उमर ने इस याचिका में एक ऐसा दस्तावेज़ पेश किया, जिसमें उनकी मां अफशा अंसारी के हस्ताक्षर थे—लेकिन जांच में यह हस्ताक्षर फर्जी पाए गए।

फर्जी दस्तावेज़ से अदालत को गुमराह करने की साज़िश

जांच के दौरान साफ हो गया कि उमर ने जानबूझकर अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए अदालत को गुमराह करने का प्रयास किया। गाज़ीपुर पुलिस का कहना है कि यह सबकुछ एक पूर्व-नियोजित रणनीति के तहत किया गया ताकि जब्त संपत्ति को गैरकानूनी तरीके से वापस हासिल किया जा सके।

वकील भी नामजद, साज़िश में साथ देने का आरोप

पुलिस की जांच में उमर अंसारी के साथ-साथ उनके वकील लियाकत अली का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि लियाकत अली ने भी इस दस्तावेज़ को तैयार करने और अदालत में दाखिल करने में सहयोग किया। दोनों के खिलाफ साजिश रचने और न्यायिक प्रक्रिया को गुमराह करने की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

किस-किस धारा में केस दर्ज?

गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी और उनके वकील के खिलाफ अपराध संख्या 245/2025 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्नलिखित धाराएं लगाई गई हैं:

  • धारा 319(2) 
  • धारा 318(4)  
  • धारा 338  
  • धारा 336(3) 
  • धारा 340(2) 

पुलिस ने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

राजनीतिक गलियारों में हलचल

इस गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और कानूनी गलियारों में खलबली मच गई है। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का परिवार पहले से ही विवादों में घिरा रहा है, और उमर अंसारी की गिरफ्तारी ने एक बार फिर इस परिवार को सुर्खियों में ला दिया है। खास बात यह है कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की सख्ती लगातार चर्चा में है।

गाज़ीपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक तौर पर साझा की जाएगी। फिलहाल उमर अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक