पैग लड़ाते-लड़ाते लड़खड़ाया दिल, कार में सफर खत्म :  रेलवे स्टेशन के बाहर कार में मिली सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की लाश…

 
 रेलवे स्टेशन के बाहर कार में मिली सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की लाश…
 पैग लड़ाते-लड़ाते लड़खड़ाया दिल, कार में सफर खत्म
 
– कार के अंदर मिलीं शराब की बोतल और चिप्स के पैकेट
– जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे निर्मल उपाध्याय

कानपुर। मन-मुटाव के कारण मायके में रहने वाली पत्नी से मुलाकात करने ससुराल आए थे, लेकिन वापसी का सफर शुरू होने से पहले जिंदगी का सफर थम गया। जबरदस्त उमस में कार के अंदर पैग लगाने के दरमियान, हार्ट-अटैक से मौत के शिकार होने वाले हैं निर्मल उपाध्याय, जोकि सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। इंस्पेक्टर को सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था, ऐसे में कयास है कि, मौत सुबह के वक्त हुई। कार में लाश की जानकारी देर शाम उस वक्त हुई, जब परिजन खोजते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे।

सुबह से कार खड़ी थी जीआरपी थाने के बाहर
निर्मल उपाध्याय की शादी 27 नवंबर 2023 को साकेत नगर निवासी रश्मि के साथ हुई थी। उन्हें शुक्रवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। शुक्रवार की अलसुबह साकेत नगर स्थित ससुराल से निकलने के कुछ देर बाद फोन स्विच-ऑफ हो गया। देर शाम तक कोई जानकारी नहीं आई तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेहटा में रहने वाले परिजनों ने निर्मल की ससुराल में संपर्क किया। पत्नी भी हाल-खबर नहीं मिलने से परेशान थी, ऐसे में निर्मल के मामा के लड़के प्रवीण को खोजबीन करने के लिए कहा गया। प्रवीण तलाश करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे तो कैंट साइट में हनुमान मंदिर के बाहर निर्मल की कार एमजी हैक्टर खड़ी नजर आई। कार अंदर से लॉक थी, जबकि ड्राइविंग सीट पर निर्मल बेसुध नजर आए। पूछताछ में मालूम हुआ कि, कार सुबह से यूं ही लावारिस खड़ी है।

ट्रेन से जाना था तो कार लेकर क्यूं आए थे
निर्मल करीब 12 दिन पहले मेडिकल लीव पर पत्नी की मान-मनौव्वल करने कानपुर आए थे। आरोप है कि, शराब पीकर मारपीट करने के कारण पत्नी नाराज होकर अपने मायके में रहने चली आई थी। रश्मि का दावा है कि, गुरुवार की रात फिर शराब पीने के बाद साथ चलने की जिद करने लगे तो इंकार करने पर मारपीट करने लगे थे। ऐसे में ससुराल वालों ने टोंका तो नाराज होकर किरायेदार संजय के साथ बाहर निकल गए थे। शुक्रवार सुबह संजय ने उन्हें स्टेशन छोड़ा तो उन्होंने कार छोड़कर संजय को वापस चले जाने के लिए कहा तो संजय घर लौट गये। इस घटनाक्रम में तमाम सवाल लाजिमी हैं। निर्मल को शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाना था। ऐसे में सवाल यह भी है कि, यदि किसी से कार लेकर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी तो वह देर शाम तक कार लेने क्यों नहीं आया। कयास है कि, कार को स्टेशन से लेकर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिसे सौंपी गई थी, उसने फोन किया होगा, लेकिन निर्मल का फोन स्विच-ऑफ होने के कारण लौट गया होगा।

शराब के कारण हार्ट-अटैक की आशंका, पत्नी हुई बेसुध
डाक्टर्स के मुताबिक, गर्मी के मौसम में ज्यादा शराब पीने और उमस के कारण हार्ट-अटैक के कारण मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस की तलाशी में कार के अंदर से शराब की बोतल, पानी और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना देकर निर्मल की पत्नी को बुलाया गया है, लेकिन अभी उनकी हालत ऐसी नहीं है कि कुछ जानकारी मिल सके। निर्मल के ससुराल वालों ने बताया कि, निर्मल ड्रिंक बहुत करते थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक