पोल से टकराई कार, लगी आग, ऐसे बची महिला की जान, देखे वीडियो

गुजरात के सूरत में एक अनियंत्रित कार पोल से टकराई और उसका बोनट में आग लग गई। इसके बाद कार में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर कार तेजी से अनियंत्रित होकर आई और अचानक दाहिनी ओर मुड़ गई, इस दौरान पैदल चल रहे एक यात्री को कार छूकर निकल गई। उस यात्री ने किसी तरह नियंत्रण खो चुकी इस कार से अपनी जान बचाई। लेकिन तब तक कार अचानक सड़क के दाहिनी तरफ मौजूद एक खंभे से टकरा गई। देखते ही देखते कार के बोनट में आग लग गई।surat,car catches fire,after,colliding with pole,evacuate,weird video,viral video ,गुजरात

आग लगते ही आसपास के यात्रियों ने कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठे यात्रियों को निकालना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने एक महिला को अंदर से निकाला। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि कार में कुल कितने यात्री मौजूद थे और वे कहां जा रहे थे।