जोशीमठ। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के हालात इतने खराब है कि जोशीमठ पोस्ट आफिस में पिछले 13 दिनों से इंटरनेट सेवा बाधित है जिससे लोगों का काम नहीं होने से उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दूरदराज से अपने काम के लिए आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पोस्ट आफिस में विगत 13 दिनों से इंटरनेट सेवा बाधित होने से लोगों के कामकाज नहीं हो पा रहे है जिससे दूरदराज से आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। सवाल यह उठता है कि डिजिटल इंडिया का सपना पहाड़ों में दम तोड़ता नजर आ रहा है। पहाड़ों में इंटरनेट सेवा का बुरा हाल है। जहां भारत में 4जी चल रहा है। वहीं चमोली जिले के जोशीमठ में किसी भी कम्पनी आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा का बुरा हाल है। सारी कंपनी के इंटरनेट सेवा जोशीमठ में अभी भी 2जी की स्पीड में कार्य कर रहा है। जिससे आम लोगों को इंटरनेट पर काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरें और भी हैं...
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
नैनीताल में पर्यटन पर आपदा का साया, 95% होटल बुकिंग रद्द
नैनीताल, उत्तराखंड, पर्यटन, प्रदेश
