पौड़ी। गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन पौड़ी परिसर में शिक्षक व कर्मचारी के बीच हुए विवाद को गंभीरता से नहीं ले रहा है। पौड़ी परिसर में बीते तीन दिनों से कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर तालाबंदी कर रहे हैं। परिसर प्रशासन ने मामले की जांच कमेटी बनाए जाने के लिए विवि को लिखा था, लेकिन बुधवार तक कमेटी के सदस्य मामला सुलझाने के लिए परिसर नहीं पहुंचे थे।
बीते शनिवार को पौड़ी परिसर के एडीएसडब्ल्यू प्रो. अरुण रावत व लिपिक बिसन सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बिसन सिंह ने एडीएसडब्ल्यू प्रो. अरुण रावत पर बिल फाड़ने व अभद्रता करने का आरोप लगाया था। बिसन सिंह के समर्थन में परिसर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सोमवार से कार्य बहिष्कार कर प्रशासनिक भवन में तालाबंदी किए हुए हैं। परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने दोनों पक्षों से सुलह करने की अपील की थी, लेकिन दोनों पक्ष सुलह करने पर राजी नहीं हुए। जिस पर निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने कुलसचिव को पत्र लिख कमेटी गठित किए जाने की मांग थी, लेकिन बुधवार तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे परिसर में अव्यवस्थाएं हावी हैं। बीते तीन दिनों से परिसर में सभी गतिविधियां ठप हैं। बुधवार आंदोलित कर्मचारी विवि मुख्यालय से कमेटी के सदस्यों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। वहीं कुलसचिव डा.एके झा ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है, जबकि प्रो. राणा ने इस संबंध में किसी भी प्रकार के आदेश मिलने ने साफ इंकार किया।
खबरें और भी हैं...
पहाड़ों पर गिर रही बर्फ ने बढ़ाई कंपकपी : शीतलहर के आगोश में उत्तर भारत
उत्तराखंड, दिल्ली, बड़ी खबर
देहरादून में आदर्श आचार सहिंता लागू: बिना अनुमति के सभा पर रोक
उत्तराखंड, देहरादून
हरिद्वार: कूड़ा फेंकने गई थी युवती, खेत में बेहोश मिली, दो गिरफ्तार
उत्तराखंड, क्राइम, हरिद्वार
उत्तराखंड में नए साल से लागू होगा UCC: सभी धर्म सुरक्षित
उत्तराखंड, राजनीति