
पटटी सीएचसी पर 100 तो शेष बूथों पर लगेंगे 200-200 टीके
प्रतापगढ़। कोरोना वैक्सीन के टीके 22 जनवरी को छह बूथों पर हेल्थ वर्करों को लगाये जाएंगे। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को तैयारियां पूरी कर ली है। 22 जनवरी को कुल 1100 हेल्थ वर्करों को वैकसीन का टीका लगाया जायेगा।
इस बार जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस, डिप्टी सीएमओ के साथ रानीगंज, पट्टी, लालगंज व कुण्डा के एमओआईसी को भी टीकाकरण किया जाएगा। बता दें कि पहली बार तीन बूथों पर जिला महिला अस्पताल, रानीगंज व कुण्डा सीएचसी को बूथ बनाया गया था लेकिन इस बार इन तीनों बूथों के अलावा जिला अस्पताल, पट्टी व लालगंज को भी शामिल किया गया है। पट्टी सीएचसी पर 100 हेल्थ वर्करों को और शेष पांच बूथों पर 200-200 टीके लगाये जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। पट्टी सीएचसी पर एक व शेष पांच बूथों पर दो-दो वैक्सीनेटर की व्यवस्था की गई है। सीएमओ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी हेल्थ वर्करों को टीका लगवाना जरुरी है। टीका न लगाये जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। बता दें कि 16 जनवरी को जिला महिला अस्पताल, रानीगंज व कुण्डा में 300 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था लेकिन उनमें से मात्र 146 हेल्थ वर्करों को ही टीका लगाया जा सका था।











