प्रधानमंत्री के जनता के लिए विकास का झुनझुना थमाने पर विरोध प्रकट करते हुए रखा मौनव्रत

काशीपुर स्थित एमपी चौक पर मौनव्रत रख विरोध जताते कांग्रेसी।

कांग्रेसियों ने मौनव्रत रखकर जताया आक्रोश

काशीपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आदेश पर शुक्रवार को महानगर कांग्रेस द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आगमन पर जनता के लिए विकास का झुनझुना थमाने पर विरोध प्रकट करते हुए एक घंटे का मौनव्रत रखा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे अफसोस दिवस के रूप में मनाया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पीएम का ऋषिकेश दौरा निराशाजनक रहा। पीएम आम जनता को राहत देने के बजाय पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनकी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे। कोरोनाकाल को एक साल से ऊपर हो गया है। युवा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार महंगाई को लेकर आक्रोशित हैं, किसान सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं नहीं ले रही। इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी का कुछ न कहना उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक है, जिसका जवाब जनता भविष्य में होने वाले चुनाव में देगी।

इस मौके पर अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, सरित चतुर्वेदी, राशिद फारुकी, महेंद्र चौधरी, सोहेल खान, महेंद्र बेदी, अलका पाल, रोशनी बेगम, नितिन कौशिक, नौशाद हुसैन, विमल गुड़िया आदि मौजूद रहे। ——-

खबरें और भी हैं...