प्रयागराज की सड़कों पर ‘महाजाम’, इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई ‘महाकुंभ’ की भीड़

प्रतिदिन मौनी अमावस्या जैसा माहौल, संगम नगरी में उमड़ पड़ा है जन सैलाब

जाम के झाम से शादी विवाह में नहीं पहुंच पा रहे हैं लोग, सड़कों से बारात तक का निकलना गया है मुश्किल

 प्रयागराज।   प्रयागराज। जहां पूरा का पूरा प्रयागराज जिला और जिला महाकुंभ नगर बीते तीन दिनों से जाम के झाम से लोग परेशान हैं तो वहीं संगम नगरी, तंबुओं की नगरी, संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। नतीजा मानों जैसे प्रत्येक दिन मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा हो। जिस प्रकार मां गंगा मैया के भक्तों की भीड़ संगम नगरी की पावन पवित्र धरती पर उमड़ रही है। ऐसा लग रहा है कि इस भीड़ की याद अपने आप में एक इतिहास बनकर रह जाएगी। भक्तों की अपार भीड़ लगातार प्रयागराज में पहुंच रही है। प्रयागराज की ऐसी कोई भी सड़क, गली, नुक्कड़, चौराहा नहीं होगा जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ न हो। हर एक प्रत्येक स्थानों पर दिन-रात सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। हाईवे पर तो वाहन रेंग रहे हैं। जो सफर मिनटों में तय होते थे। वही सफर अब कई कई घंटों के बाद तय हो रहे हैं।

क्या नगर, क्या ग्रामीण क्षेत्र, हर एक स्थान पर सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालु ही दिखाई पड़ रहे हैं। हालत यह हो गए हैं कि पेट्रोल टंकी पर ईंधन तक समाप्त हो गए हैं। खाद्य सामाग्री सहित फल सब्जी आदि के दाम तक बढ़ गए हैं। बताते हैं कि मेला क्षेत्र में सामानों की आपूर्ति करने वाले वाहन के न प्रवेश होने से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है। इतना ही नहीं जाम की झाम से जहां श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं तो वहीं श्रद्धालुओं को एक, दो और तीन नहीं बल्कि 10 से लेकर 20 किलो मीटर से अधिक तक पद यात्रा करते हुए वह संगम नगरी में पहुंच रहे हैं। प्रयागराज वासियों को भी कई तरह की भारी से भारी मुसीबतों से परेशान होना पड़ रहा है। बताते हैं कि इन दिनों शादी विवाह का भी मौसम चल रहा है। सड़कों पर जाम की वजह से दूर दराज से आने वाले शादी समारोह में भाग तक नहीं ले पा रहे हैं। जिस प्रकार से सड़कों से होकर द्वार पूजा के लिए बारात पहुंचती है।

वह भी जम के झाम में भेंट चढ़ती चली जा रही है। हालांकि लगातार महाकुंभ में देश के कोने-कोने के अलावा विश्व के कई देशों से लोग संगम नगरी की ओर पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिन-रात पुलिस के जवानों के साथ ही सेना के जवान सहित संपूर्ण प्रत्येक संबंधित विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की फौज अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने में दिन-रात लगातार जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ की संपूर्ण कवरेज के लिए स्थानीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मीडिया पल-पल की खबर प्रसारित करने में भी जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना