
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में रविवार देर रात एक एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने हत्या करने वाले आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र में स्थित अहिबीपुर गांव निवासी लालजी यादव रविवार रात शराब पीने को लेकर बेटे विनोद यादव 32 वर्ष से विवाद करने लगा। मामले को शांत कराने के लिए पत्नी और बेटी आगे आई तो दोनों को घर के अन्दर कमरे में बंद कर दिया और कुल्हाड़ी लेकर बेटे विनोद यादव की हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपित को हिरासत में लिया और बेटे विनोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।